आईएसएस पर नासा के वैज्ञानिकों ने किया पहला स्पेस वाक

नासा के दो अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सफलता पूर्वक इस साल का पहला स्पेसवॉक किया और अंतरिक्ष में चहलकदमी करते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के बाहर मौजूद रोबोटिक ‘‘भुजा'' को बदला।
एक्सपेडिशन 54 यान के इंजीनियरों मार्क वांडे हेई एवं स्कॉट टिंगल ने परिक्रमा कर रहे प्रयोगशाला के बाहर अंतरिक्ष में करीब सात घंटे एवं 24 मिनट बिताए।
इसे भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के अनसुलझे रहस्य, जिसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप
उनका मुख्य कार्य कनाडआर्म2 रोबोटिक आर्म पर इसकी दो ‘‘भुजाओं'' में से एक को बदलना था।
स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार लैचिंग इंड इफेक्टर (एलईई) नामक इस उपकरण का इस्तेमाल यात्रा कर रहे मालवाहक अंतरिक्षयानों को पकड़ने एवं मुक्त करने में किया जाता है।
इस साल का यह पहला स्पेसवॉक और इस महीने नासा की पूर्वनियोजित दो योजनाओं में से पहली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS