भारत में आज आ रहा Vivo Y400 Pro 5G: मिलेंगे तगड़ें AI Superlink फीचर्स और 90W चार्जिंग, इतनी हो सकती है कीमत

Vivo Y400 Pro 5G launch in india Today
X

Vivo Y400 Pro 5G launch in india Today

Vivo Y400 Pro 5G भारत में आज लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन की कीमत लगभग 25 हजार रुपए हो सकती हैं। इसमें तगड़े AI फीचर्स के साथ, शानदार कैमरा और बैटरी मिलेगी।

Vivo Y400 Pro 5G Today india Launch: Vivo Y400 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है। यह फोन मार्च 2024 में लॉन्च हुए Vivo Y200 Pro 5G का डायरेक्ट सक्सेसर माना जा रहा है। कंपनी ने कई टीज़र के जरिए इसके डिज़ाइन, कलर ऑप्शन और कैमरा क्षमताओं से संबंधित जानकारी साझा की है। यह फोन सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन बताया जा रहा है जिसमें 3D कर्व्ड स्क्रीन होगी। यहां हम इसके भारत में लॉन्च से पहले की सभी अहम जानकारियों के बारें में बता रहे हैं। आइए जानें...

Vivo Y400 Pro 5G भारत में कीमत और उपलब्धता
Vivo Y400 Pro 5G की आधिकारिक कीमत का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत लगभग ₹25,000 के आसपास हो सकती है। इस कीमत पर यह फोन OnePlus Nord CE 4, Nothing Phone 3a और Motorola Edge 60 जैसे अन्य फोनों से मुकाबला कर सकता है।

Vivo ने टीज़ किया है कि यह फोन Freestyle White कलर वेरिएंट में आएगा, साथ में दो अन्य कलर ऑप्शन भी हो सकते हैं। यह स्मार्टफोन Flipkart, Vivo India के ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।

Vivo Y400 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (संभावित)
रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo Y400 Pro 5G में 6.77 इंच की 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है, जिसमें Full HD+ रेजोलूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। कंपनी ने टीज़ किया है कि इसकी स्क्रीन 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देगी।फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर हो सकता है, जो 8GB रैम और 128GB व 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। यह Android 15 पर आधारित FuntouchOS 15 के साथ आ सकता है और इसमें ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।

फोन में कई AI-आधारित फीचर्स दिए जा सकते हैं। इनमें Google का Circle-to-Search, AI Note Assist, AI Transcript Assist,AI Screen Translation,और AI Superlink जैसे तगड़ें फीचर्स शामिल होंगे।

कैमरा की बात करें तो, Vivo Y400 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 सेंसर वाला मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसके फ्रंट और रियर कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे।

फोन में 5,500mAh की बैटरी हो सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। आज भारत में इसके लॉन्च के दौरान और भी कई डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story