Vivo X200 FE लॉन्च: दमदार बैटरी, 50MP कैमरा और IP69 रेटिंग के साथ आया नया फ्लैगशिप फोन

vivo X200 FE Launch Price
X

vivo X200 FE फोन ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च।

vivo X200 FE ग्लोबली लॉन्च हो गया है, जिसमें 6.31" 1.5K AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 9300+ प्रोसेसर, 50MP ZEISS कैमरा और 6500mAh बैटरी शामिल है। जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और भारत में लॉन्च डिटेल।

Vivo X200 FE: वीवो ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन vivo X200 FE ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। यह फोन पहले चीन में vivo S30 Pro mini नाम से लॉन्च हुआ था और अब यह मलेशिया से शुरुआत करते हुए भारत समेत कई देशों में आ रहा है। फोन में 6.31-इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह Dimensity 9300+ चिपसेट से लैस है और इसमें 12GB RAM व 512GB स्टोरेज दी गई है।

दमदार कैमरा सेटअप

फोन में ZEISS ऑप्टिक्स के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का Sony IMX921 मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी और चार्जिंग

vivo X200 FE में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में IP68 और IP69 डस्ट-वॉटर रेसिस्टेंस, मेटल फ्रेम, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Hi-Res ऑडियो जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं।

vivo X200 FE के स्पेसिफिकेशन एक नजर में

  • डिस्प्ले: 6.31" 1.5K 120Hz LTPO AMOLED, 4320Hz PWM डिमिंग
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 9300+ (4nm)
  • रैम/स्टोरेज: 12GB LPDDR5X RAM, 512GB UFS 3.1 स्टोरेज
  • रियर कैमरा: 50MP (IMX921) + 8MP Ultra-wide + 50MP 3x Telephoto (IMX882, ZEISS)
  • फ्रंट कैमरा: 50MP ऑटोफोकस
  • बैटरी: 6500mAh, 90W चार्जिंग
  • नेटवर्क: 5G SA/NSA, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC
  • रेटिंग: IP68 + IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट
  • ऑडियो: स्टीरियो स्पीकर, Hi-Res ऑडियो
  • वजन: 186 ग्राम, मोटाई: 7.99mm
  • OS: Android 15 आधारित Funtouch OS 15

कीमत और ऑफर

vivo X200 FE की कीमत RM 3199 (लगभग ₹64,800) है। यह 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में आएगा। 4 जुलाई तक प्री-ऑर्डर करने पर RM 200 की छूट और vivo TWS 3e, Pickle Paddle Set, स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे गिफ्ट्स भी मिलेंगे। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह फोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story