7 अगस्त को लॉन्च होगी Vivo की दमदार V40 स्मार्टफोन सीरीज, देखें कीमत और फीचर्स
7 अगस्त को लॉन्च होगी Vivo की दमदार V40 स्मार्टफोन सीरीज, देखें कीमत और फीचर्स
भारत में वीवो कंपनी 7 अगस्त को वीवो V40 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने अधिकारिक वेबसाइट और X हैंडल पर लॉन्च की जानकारी दी है। इसके साथ ही फीचर्स भी शेयर किया है।
इस सीरीज में कंपनी विवो V40 और वीवो V40 Pro को लॉन्च करने वाली है।
इसमें सीरीज में पावर के लिए 5500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग दिया जा सकता है।
वहीं, कंपनी ये भी दावा किया कि ये फोन कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन (thinnest smartphone) होगा।
इसमें फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का ZEISS टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
फोन तीन कलर और धूल -पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आएगा।
इस सीरीज की शुरुवाती कीमत 28,000 रुपए के आस पास हो सकती है।
7 अगस्त को लॉन्च होगी Vivo की दमदार V40 स्मार्टफोन सीरीज, देखें कीमत और फीचर्स
7 अगस्त को लॉन्च होगी Vivo की दमदार V40 स्मार्टफोन सीरीज, देखें कीमत और फीचर्स









