Sanchar Saathi पोर्टल ने किया कमाल: चोरी या गुम हुए 20 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन का लगाया पता; जानिए आप कैसे कर सकते हैं शिकायत

DoT के Sanchar Saathi पोर्टल से 20 लाख से ज्यादा गुम हुए मोबाइल फोन हुए ट्रेस, ऐसे करें इस्तेमाल
DoT Mobile Recovery Report: दूरसंचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि Sanchar Saathi पोर्टल की मदद से सरकार अब तक 20.28 लाख चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर चुकी है। इसके अलावा अब तक 33.5 लाख मोबाइल फोन ब्लॉक भी किए जा चुके हैं। यह जानकारी टेलीकॉम मंत्रालय द्वारा धोखाधड़ी पर आयोजित एक समीक्षा बैठक के बाद साझा की गई।
औसतन 22.9% रिकवरी रेट, 4.64 लाख फोन लौटे
बैठक में यह भी बताया गया कि Sanchar Saathi प्लेटफॉर्म के माध्यम से मोबाइल रिकवरी का औसतन रेट 22.9% रहा है। अब तक 4.64 लाख फोन उनके मालिकों को वापस सौंपे जा चुके हैं। मंत्री ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म एक सुरक्षित और नागरिक-केंद्रित डिजिटल इकोसिस्टम बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
ऐसे में अगर आपका भी मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाए, तो आपको तुरंत संचार साथी के आधिकारिक पोर्टल पर शिकायत करना चाहिए। ताकी आपको आपका फोन मिल सके। आइए बताते हैं कि आप कैसे संचार साथी पोर्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Sanchar Saathi पोर्टल का कैसे करें उपयोग?
- वेबसाइट पर जाएं: https://sancharsaathi.gov.in
- Citizen Centric Services सेक्शन में जाएं।
- IMEI नंबर की मदद से गुम या चोरी हुए फोन की रिपोर्ट करें।
- फर्जी कॉल, SMS, या ईमेल को Chakshu पोर्टल पर रिपोर्ट करें।
- अपने नाम से जारी फर्जी मोबाइल कनेक्शन की जांच करें।
नोट: चोरी या गुम मोबाइल की रिपोर्ट करने के लिए फोन का IMEI नंबर अनिवार्य होता है। यह नंबर आपको खरीद की रसीद या मोबाइल के बॉक्स पर मिल सकता है।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS