कंफर्म: 27 जून को लॉन्च होगा Samsung Galaxy M36 5G, मिलेगा 50MP कैमरा और Android 15 सपोर्ट

Samsung Galaxy M36 5G launch date In India
X

Samsung Galaxy M36 5G स्मार्टफोन भारत में 27 जून को लॉन्च होगा।

Samsung Galaxy M36 5G भारत में 27 जून को लॉन्च होगा। इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर, Android 15 सपोर्ट, 4K रिकॉर्डिंग और अन्य फीचर्स होगें। जानिए डिटेल्स।

Samsung Galaxy M36 5G Launch Date: सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उसका नया मिड-रेंज गैलेक्सी M सीरीज स्मार्टफोन- गेलेक्सी एम 36 5जी 27 जून को लॉन्च होगा। इससे पहले कंपनी ने फोन का टीजर जारी किया था, जिससे पता चलता है कि यह तीन कलर्स- ऑरेंज हेज, वेलवेट ब्लैक और सेरेन ग्रीन में आएगा।

मलेगा शानदार कैमरा सेटअप

सैमसंग ने फोन के लिए AI फीचर को हाइलाइट किया है और स्क्रीन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन, OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा हाइलाइट किया है। इसमें नॉच के अंदर 13MP का फ्रंट कैमरा होगा। मेन कैमरा और फ्रंट कैमरा दोनों ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे।

फोन में Exynos 1380 SoC का पता चला है, जो गैलेक्सी M35 5G के समान है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और One UI 7 के साथ Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। ये स्पेसिफिकेशन और डिजाइन गैलेक्सी F56 5G से मिलते-जुलते हैं, जिसे पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था।

सैमसंग गैलेक्सी M36 5G को सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर के अलावा Amazon.in पर भी बेचा जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत की पुष्टि नहीं की है। उम्मीद है कि लॉन्च के दिन ही प्राइस से पर्दा उठेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story