Samsung Galaxy M36 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च: मिलेगा नया डिजाइन और AI फीचर्स, जानें क्या होगी कीमत

samsung galaxy m36 5g का टीजर आउट, भारत में जल्द होगी एंट्री
Samsung Galaxy M36 5G: सैमसंग ने अपनी पॉपुलर M सीरीज़ के नए स्मार्टफोन Galaxy M36 5G की लॉन्चिंग का संकेत दे दिया है। यह फोन Galaxy M35 5G का सक्सेसर होगा और कंपनी के मुताबिक यह पूरी तरह से "मेड इन इंडिया" और "मेड फॉर इंडिया" होगा।
Samsung Galaxy M36 5G के संभावित फीचर्स
कंपनी ने अभी तक आधिकारिक स्पेसिफिकेशन साझा नहीं किए हैं, लेकिन एक Geekbench लिस्टिंग से कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं।
यह स्मार्टफोन Exynos 1380 (Galaxy M35 के जैसा) प्रोसेसर से लैस होगा और इसने गींकबेंच पर सिंगल-कोर में 1004 स्कोर और मल्टी-कोर में 2886 स्कोर हासिल किया है। फोन में कम से कम 6GB रैम हो सकता है। डिवाइस Android 15 आधारित One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Samsung Galaxy M36 5G स्लिम, लाइटवेट बॉडी और नए कलर ऑप्शन के साथ आएगा और इसमें AI फीचर्स भी होगा , जो यूजर्स को लुभा सकता है। कंपनी का कहना है कि नया फोन डेली यूज को स्मार्ट और इफेक्टिव बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।
Samsung Galaxy M36 5G की लॉन्च डेट और संभावित कीमत
Galaxy M36 5G को Amazon Specials सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। Amazon पर इसका 'Notify Me' पेज लाइव हो चुका है। कीमत की बात करें तो यह ₹20,000 से कम हो सकती है। Galaxy M35 पिछले साल इसी समय आया था, तो M36 की लॉन्चिंग जुलाई 2025 में संभावित है।
