कंफर्म!: 16 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च होगा Oppo Pad 5, मिलेगी 10,300mAh बैटरी और 12GB रैम

Oppo Pad 5
X

Oppo Pad 5  की लॉन्च डेट आई सामने।

Oppo Pad 5 ग्लोबली मार्केट में 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसमें 10,300mAh बैटरी और 12GB रैम जैसे कई शानदार फीचर्स मिल सकते हैं।

ओप्पो अपना नया टैबलेट Oppo Pad 5 को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने आधिकारिक तौर ऐलान किया है कि यह टैबलेट 16 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही कंपनी ने टैबलेट का एक टीजर वीडियो भी साझा किया है, जिसमें डिवाइस का फ्रंट पैनल देखा जा सकता है। इस टैबलेट से जुड़ी कई लीक्स और अफवाहें पहले ही सामने आ चुकी हैं, जिससे इसके संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का पता चलता है।

Oppo Pad 5 की ग्लोबल लॉन्च डेट

Oppo ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर यह जानकारी दी है कि Oppo Pad 5 को ग्लोबली 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन कंपनी अपने फ्लैगशिप Find X9 सीरीज़ (Find X9 और Find X9 Pro) को भी चीन में लॉन्च कर सकती है।

कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि यह टैबलेट ColorOS 16 पर चलेगा, जो Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। जारी किए गए टीज़र वीडियो में टैबलेट का फ्रंट लुक और ColorOS 16 के कुछ प्रमुख फीचर्स जैसे कि मल्टी-स्क्रीन सपोर्ट, ऐप्स के बीच तेज़ स्विचिंग, और मल्टी-जेस्चर सपोर्ट दिखाए गए हैं।

Oppo Pad 5 के संभावित स्पेसिफिकेशन

हाल ही में Oppo Pad 5 को Geekbench पर स्पॉट किया गया, जिससे इसके कुछ खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। यह टैबलेट Android 16 पर आधारित नवीनतम ColorOS 16 पर काम करेगा। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। लीक के अनुसार, डिवाइस में 12GB RAM वाला वेरिएंट देखा गया है। बेंचमार्क टेस्ट में इसने सिंगल-कोर पर 2,673 और मल्टी-कोर पर 7,839 अंक हासिल किए हैं, जो इसके दमदार परफॉर्मेंस का संकेत देता है।

डिवाइस को ग्रे, पर्पल और सिल्वर जैसे तीन आकर्षक रंग विकल्पों में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही यह टैबलेट 8GB, 12GB और 16GB RAM के साथ आएगा, जिसमें 128GB, 256GB और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए इसमें 10,300mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। खास बात यह है कि इसका वजन सिर्फ 579 ग्राम है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे हल्की टैबलेट्स में से एक बनाता है।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story