OnePlus Bullets Wireless Z3 भारत में लॉन्च: दमदार बास और 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ, कीमत सिर्फ ₹1699

OnePlus Bullets Wireless Z3 नेकबैंड भारत में सिर्फ ₹1699 में लॉन्च।
OnePlus ने भारत में अपना नया नेकबैंड OnePlus Bullets Wireless Z3 लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला Make-in-India ऑडियो डिवाइस है, जिसे Optiemus Electronics के साथ मिलकर तैयार किया गया है। यह वायरलेस नेकबैंड अपने आकर्षक डिजाइन, दमदार साउंड और लंबे बैकअप के कारण यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। साथ ही इसकी कीमत भी बेहद कम रखी गई है।
OnePlus Bullets Wireless Z3 की खासियतें
- ड्राइवर: 12.4mm डायनामिक ड्राइवर, BassWave एल्गोरिदम के साथ गहरे बास के लिए
- साउंड मोड्स: Balanced, Serenade, Bass और Bold जैसे चार EQ प्रोफाइल
- 3D स्पेशियल ऑडियो: इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए
- AI ENC: AI आधारित Environmental Noise Cancellation, जिससे कॉल्स में बाहरी शोर कम होगा
बैटरी लाइफ
- 36 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक
- 21 घंटे तक की कॉलिंग
- 10 मिनट की चार्जिंग में 27 घंटे का बैकअप (USB-C फास्ट चार्ज)
कनेक्टिविटी:
- Bluetooth 5.4
- AAC और SBC कोडेक सपोर्ट
- Google Fast Pair फीचर
डिजाइन
- हल्का वजन (26 ग्राम)
- IP55 वाटर और स्वेट रेजिस्टेंस
- मैग्नेटिक ईयरबड्स और स्किन-फ्रेंडली सिलिकॉन फिनिश
कीमत, कलर्स और उपलब्धता
OnePlus Bullets Wireless Z3 को दो कलर- Mambo Midnight (ब्लैक शेड) और Samba Sunset (ऑरेंज-रेड शेड) ऑप्शन में पेश किया गया है। नेकबैंड की कीमत सिर्फ ₹1699 (MRP ₹1999) रखी गई है, जिसकी सेल 24 जून 2025 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह OnePlus.in, Amazon.in Flipkart, Myntra और OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स के साथ-साथ Croma, Reliance Digital, Vijay Sales और Bajaj Electronics जैसे रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS