iQOO Z10 Lite 5G: मात्र ₹9,999 में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी वाला पावरफुल स्मार्टफोन, जानें खासियत

iQOO Z10 Lite 5G फोन भारत में 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ।
iQOO Z10 Lite 5G: आइकू ने अपने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट को और मजबूत करते हुए भारत में नया iQOO Z10 Lite 5G लॉन्च किया है। यह फोन 6000mAh बैटरी, 5जी कनेक्टिविटी और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ आता है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस फोन की कीमत भी 10 हजार रुपए से कम रखी है। तो अगर आप सस्ते में एक नया और स्टाइलिश स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है। यहां हम इस फोन के सभी खासियतों और कीमत के बारे में बता रहे हैं।
iQOO Z10 Lite 5G: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Z10 Lite 5G में 6.74 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसका डिजाइन हल्का और स्टाइलिश है, जो IP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट भी है।
फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जो 6nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह स्मार्टफोन Android 15 और FunTouch OS 15 पर काम करता है। कंपनी दो साल तक एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का दावा कर रही है।
कैमरा सेटअप और बैटरी
फोन के रियर में 50MP Sony सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो iQOO Z10 Lite 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
🎉 The wait is finally over!
— iQOO India (@IqooInd) June 18, 2025
Unboxing the #iQOOZ10Lite today at 4PM — the Segment's Biggest Battery 5G Smartphone* is ready to make its grand debut. 🔋⚡
Join us as we unveil the power, style, and performance packed inside this #FullyLoaded device.
Don't miss the moment — see… pic.twitter.com/Q2Kpo7DrhS
अन्य फीचर्स
इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स और माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा है।
iQOO Z10 Lite 5G: क्या है कीमत?
आइकू जेड 10 लाइट 5जी स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 4GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत सिर्फ ₹9,999 है। जबकि, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत क्रमश: ₹10,999 और ₹12,999 है।
उपलब्धता और ऑफर्स

फोन की बिक्री 25 जून, दोपहर 12 बजे से Amazon.in और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत SBI कार्ड धारकों को ₹500 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
