लॉन्च हुआ पांच कैमरों वाला हुवावे Mate X6 फोल्डेबल फोन, फ्री मिल रही स्मार्टवॉच
लॉन्च हुआ पांच कैमरों वाला हुवावे Mate X6 फोल्डेबल फोन, फ्री मिल रही स्मार्टवॉच
हुवावे ने हाल ही में दुबई में हुए "अनफोल्ड द क्लासिक" इवेंट में अपने शानदार फोल्डेबल फोन Huawei Mate X6 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसमें पांच कैमरों, IPX8 वॉटर रेजिस्टेंस, और फ्री स्मार्टवॉच ऑफर के साथ यह फोन फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में इस तरह के फीचर्स जोड़ा है
कंपनी ने इसमें 7.93 इंच का मेन डिस्प्ले और 6.45 इंच का आउटर डिस्प्ले दिया है और इसमें IPX8 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग भी मिलती है
यह फोन न केवल अपने दमदार फीचर्स बल्कि इनोवेटिव डिजाइन के लिए भी चर्चा में है
कंपनी ने इसमें 66W वायर्ड का चार्जर और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5110mAh की बैटरी के साथ जोड़ा है
कंपनी ने इसमें फोटोग्राफी के लिए पांच कैमरे के साथ जोड़ा है जो एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है
कंपनी इस फोन की प्री बुकिंग करने पर हुवावे वॉच जीटी 4 स्मार्टवॉच फ्री में दे रही है
बात करें कीमत की तो इसकी कीमत UAE में AED 7199 (करीब 1,66,000 रुपये) है और ये 12GB रैम और 512GB स्टोरेज में आता है
लॉन्च हुआ पांच कैमरों वाला हुवावे Mate X6 फोल्डेबल फोन, फ्री मिल रही स्मार्टवॉच
लॉन्च हुआ पांच कैमरों वाला हुवावे Mate X6 फोल्डेबल फोन, फ्री मिल रही स्मार्टवॉच









