ASUS ने लॉन्च किया दो दमदार लैपटॉप, गिरने और पानी से भी नही होगा खराब
ASUS ने लॉन्च किया दो दमदार लैपटॉप, गिरने और पानी से भी नही होगा खराब
ASUS ने अपने ग्राहकों के लिए Vivobook S14 और Vivobook S14 Flip दो लैपटॉप लॉन्च किये है
इनकी सबसे बड़ी खासियत है मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, जिससे ये गिरे तो टूटते नहीं, और हल्की-फुल्की बारिश या स्पिल से भी खराब नहीं होते
ASUS ने अपने इन दोनों मॉडल्स को भारत में लॉन्च कर दिया है और ये सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनलों पर उपलब्ध हैं
दोनों ही लैपटॉप्स में Windows 11 Home, MS Office Home 2024 (लाइफटाइम) और Microsoft 365 Basic (1 साल) प्री-लोडेड मिलते हैं
Vivobook S14 में दिया गया है लेटेस्ट Intel Core i7 13th Gen H-Series प्रोसेसर, जो मल्टीटास्किंग, विडियो एडिटिंग और गेमिंग जैसे टास्क्स के लिए बेहतरीन है
इसके साथ 16GB DDR5 RAM और 512GB SSD स्टोरेज आपको मिलती है, जिससे हर काम फास्ट और स्मूद चलता है
70Wh की दमदार बैटरी आपको देता है करीब 18 घंटे तक का बैकअप, यानी एक बार चार्ज करो और दिनभर बेफिक्र रहो
इस लैपटॉप को US Military Standard MIL-STD 810H के तहत टेस्ट किया गया है
14 इंच की FHD+ स्क्रीन, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है वही डॉल्बी एटमॉस से लैस स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलता है
ASUS ने लॉन्च किया दो दमदार लैपटॉप, गिरने और पानी से भी नही होगा खराब
ASUS ने लॉन्च किया दो दमदार लैपटॉप, गिरने और पानी से भी नही होगा खराब










