एपल वॉच भारत में लॉन्च: Apple Watch 11 से Ultra 3 तक- जानें कीमत, फीचर्स, प्री-ऑर्डर और ऑफर्स की पूरी डिटेल्स

Apple Watch launched in India: Watch 11 to Ultra 3 – know full details of price, features, pre-order and offers
X

Apple Watch Series 11, SE 3 और Ultra 3 भारत में लॉन्च: जानें कीमत और प्री-ऑर्डर डिटेल्स

भारत में लॉन्च हुई Apple Watch Series 11, Watch SE 3 और Ultra 3 – जानें कीमत, वेरिएंट, रंग विकल्प, प्री-ऑर्डर डिटेल्स और बैंक ऑफर्स। बिक्री 19 सितंबर 2025 से शुरू होगी।

एपल ने अपने 'Awe Dropping' इवेंट में तीन नई स्मार्टवॉच - Apple Watch Series 11, Apple Watch SE 3 और Apple Watch Ultra 3 लॉन्च की हैं। ये स्मार्टवॉच भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इनकी बिक्री 19 सितंबर 2025 से शुरू होगी। iPhone 17 रेंज के साथ लॉन्च हुई इन स्मार्टवॉच की कीमत, फीचर्स और लॉन्च ऑफर्स की पूरी जानकारी जानिए।

भारत में Apple Watch Series 11 की कीमत और ऑफर्स

  • एल्युमीनियम वेरिएंट: GPS मॉडल: ₹46,900 (42mm), ₹49,900 (46mm)
  • GPS + सेलुलर: ₹56,900 (42mm), ₹59,900 (46mm)
  • रंग: स्पेस ग्रे, सिल्वर, जेट ब्लैक, रोज़ गोल्ड-
  • टाइटेनियम वेरिएंट: ₹79,900 (42mm), ₹84,900 (46mm)
  • रंग: नेचुरल, स्लेट, गोल्ड
  • लॉन्च ऑफर्स: 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI- अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक, और ICICI बैंक कार्ड पर ₹4,000 का इंस्टेंट कैशबैक
  • प्री-ऑर्डर और बिक्री: प्री-ऑर्डर Apple ऑनलाइन स्टोर पर शुरू, बिक्री 19 सितंबर से।

भारत में Apple Watch SE 3 की कीमत और ऑफर्स

  • GPS मॉडल: ₹25,900 (40mm), ₹28,900 (42mm)
  • GPS + सेलुलर: ₹30,900 (40mm), ₹33,900 (44mm)
  • रंग विकल्प: स्पेस ग्रे, सिल्वर, जेट ब्लैक, रोज़ गोल्ड, स्टारलाइट, मिडनाइट
  • लॉन्च ऑफर्स: 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI
  • अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक, और ICICI बैंक कार्ड पर ₹2,000 का इंस्टेंट कैशबैक
  • प्री-ऑर्डर और बिक्री: प्री-ऑर्डर Apple ऑनलाइन स्टोर पर शुरू, बिक्री 19 सितंबर से।

भारत में Apple Watch Ultra 3 की कीमत और ऑफर्स

  • कीमत: अल्पाइन लूप, ट्रेल लूप, ओशन बैंड: ₹89,900 (49mm)
  • टाइटेनियम मिलानीज़ लूप: ₹1,04,900 (49mm)
  • लॉन्च ऑफर्स: 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI
  • अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक, और ICICI बैंक कार्ड पर ₹6,000 का इंस्टेंट कैशबैक
  • प्री-ऑर्डर और बिक्री: प्री-ऑर्डर Apple ऑनलाइन स्टोर पर शुरू, बिक्री 19 सितंबर से।

खास जानकारी

  • Apple ने इस इवेंट में AirPods Pro 3 भी लॉन्च किए, जो जल्द ही भारत में उपलब्ध होंगे।
  • ये स्मार्टवॉच उन्नत फीचर्स जैसे बेहतर डिस्प्ले, स्वास्थ्य निगरानी और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आती हैं।
  • प्री-ऑर्डर के लिए Apple ऑनलाइन स्टोर या अधिकृत रिटेलर्स पर जाएं।

नोट: कीमतें और ऑफर्स में बदलाव हो सकता है। लेटेस्ट जानकारी के लिए Apple की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.apple.com/in/) चेक करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story