लॉन्च हुआ 'रियलमी 13-प्रो' जानिए क्या है फीचर्स
लॉन्च हुआ 'रियलमी 13-प्रो' जानिए क्या है फीचर्स
टेक कंपनी रियलमी ने हाल ही में अपना अपकमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम 'रियलमी 13 प्रो' है
कंपनी इस सीरीज में दो फोन को लॉन्च किया है जो 'रियलमी 13 प्रो' और 'रियलमी 13 प्रो+' है
वही कंपनी ने इसके साथ में 'रियलमी वॉच S2' और 'रियलमी बड्स T310' को भी ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है
बात करें रियलमी 13 प्रो के फीचर्स की तो कंपनी इसमें 6.7 इंच का फुल HD+ कर्व OLED के साथ लॉन्च किया है
वही रियलमी 13 प्रो+ में ग्राहकों को AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है
कंपनी ने 13 प्रो+ में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है वही 13 प्रो में 50MP+8MP का डुअल कैमरा मिलता है
वही वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है
रियलमी ने इस फोन में पावर के लिए 5,200mAh की बैटरी मिलती है
वही रियलमी बड्स T310 की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 2,499 रुपए रखी है और इसको तीन कलर में खरीद सकते है
लॉन्च हुआ 'रियलमी 13-प्रो' जानिए क्या है फीचर्स
लॉन्च हुआ 'रियलमी 13-प्रो' जानिए क्या है फीचर्स










