Apple Event 2025: एपल का सबसे पतला iPhone 17 Air भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और प्री-ऑर्डर डिटेल्स

iphone 17 air launch india Apple Event 2025
X

iPhone 17 Air भारत में लॉन्च: कीमत, फीचर्स और प्री-ऑर्डर डिटेल्स

Apple ने भारत में iPhone 17 Air लॉन्च किया। कीमत ₹1,19,900 से शुरू। जानें इसके फीचर्स, कैमरा, बैटरी और प्री-ऑर्डर डिटेल्स।

Apple ने अपने बहुप्रतीक्षित लॉन्च इवेंट में iPhone 17 Air को पेश कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पतला और सबसे शक्तिशाली iPhone है। भारत में इसकी कीमत ₹1,19,900 से शुरू होती है।

iPhone 17 Air को खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो स्टाइलिश और हल्के स्मार्टफोन के साथ प्रो-लेवल परफॉर्मेंस चाहते हैं। यह सिर्फ 5.6 मिमी मोटा है, लेकिन इसमें मिलते हैं टाइटेनियम फ्रेम, नया Ceramic Shield 2, और 6.5-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले, जो 120Hz ProMotion सपोर्ट करता है।


iPhone 17 Air के प्रमुख फीचर्स

  • सबसे पतला और हल्का डिज़ाइन – केवल 5.6 मिमी मोटाई
  • टाइटेनियम फ्रेम – ज्यादा मजबूती और प्रीमियम लुक
  • Ceramic Shield 2 – 3 गुना बेहतर स्क्रैच रेसिस्टेंस
  • कैमरा सिस्टम – 48MP फ्यूज़न मेन कैमरा और 18MP फ्रंट कैमरा, डुअल कैप्चर व 4K HDR वीडियो सपोर्ट
  • Apple Silicon पावर – A19 Pro चिप के साथ N1 और C1X चिप्स, Wi-Fi 7 और ब्लूटूथ 6 सपोर्ट
  • AI परफॉर्मेंस – जनरेटिव AI मॉडल्स के लिए 3 गुना ज्यादा GPU पावर
  • बैटरी लाइफ – iOS 26 का Adaptive Power Mode और ऑल-डे बैटरी बैकअप

भारत में कीमत और उपलब्धता

  • 256GB वेरिएंट – ₹1,19,900
  • 512GB वेरिएंट – ₹1,39,900
  • 1TB वेरिएंट – ₹1,59,900

यह स्मार्टफोन चार रंगों में मिलेगा – स्पेस ब्लैक, क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड और स्काई ब्लू। भारत में प्री-ऑर्डर 12 सितंबर 2025 से शुरू होंगे और सेल 19 सितंबर 2025 से उपलब्ध होगी।


क्यों चुनें iPhone 17 Air?

iPhone 17 Air उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो एक पतला, हल्का और टिकाऊ फोन चाहते हैं, जिसमें पावरफुल कैमरा और एडवांस्ड AI परफॉर्मेंस भी हो। यह स्मार्टफोन न सिर्फ आपके काम बल्कि आपके स्टाइल को भी नए लेवल पर ले जाएगा।

अगर आप नए iPhone की तलाश में हैं, तो iPhone 17 Air आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story