गुड़गांव का एक मनमोहक गांव, जहां गिरता है खूबसूरत झरना
गुड़गांव का एक मनमोहक गांव, जहां गिरता है खूबसूरत झरना
गुड़गांव में सिर्फ ऊंची बिल्डिंग या बड़ी कंपनियां नहीं है, बल्कि एक ऐसा भी गांव है, जिसकी खूबसूरती आपको अपनी ओर आकर्षित करती है।
जी हां, गुरुग्राम के घामडोज गांव अरावली की पहाड़ी की तलहटी में बसा हुआ है।
यह अब गांव पिकनिक स्पॉट का केंद्र बन चुका है। यहां आस-पास के लोग सुकून के पल बिताने आते हैं।
खास बात यह है कि पहाड़ की हरियाली के बीच इस गांव में आपको एक झरना भी देखने को मिल जाएगा।
इस गांव का नेचर बिल्कुल शांत और सुकून वाला है। चारों ओर हरियाली और बहते झरने की आवाज आपको अपनी ओर आकर्षित करता है।
यदि आप दिल्ली से हैं और आपको नेचर ब्यूटी ज्यादा पसंद है, तो आप घामडोज गांव घूमने के लिए आ सकते हैं।
गुड़गांव का एक मनमोहक गांव, जहां गिरता है खूबसूरत झरना
गुड़गांव का एक मनमोहक गांव, जहां गिरता है खूबसूरत झरना







