दिल्ली में इन दुकानों की आलू पूरी सबके लिए फेवरेट क्यों, जानिये कौन हैं ये...
दिल्ली में इन दुकानों की आलू पूरी सबके लिए फेवरेट क्यों, जानिये कौन हैं ये...
लव पूरी वाला: रोहिणी के सेक्टर 2 में स्थित इस शॉप में हर समय लोग यहां की आलू पूरी का स्वाद लेते नजर आएंगे। मेथी की चटनी के साथ आलू की भडारे वाली सब्जी और करारी पूरी देखते ही मुंह में पानी आ जाता है।
सरदार की आलू पूरी: दरियागंज में स्थित यह भोजनालय अपनी विशेष आलू पूरी के लिए जाना जाता है। पूरी हमेशा गर्म और कुरकुरी होती है और आलू की सब्जी का तीखापन आपके स्वाद का चटकारा लगा देगा
राम प्रसाद माखनलाल: चांदनी चौक की इस दुकान की बेड़मी पूरी की पहली बाइट लेते ही स्वाद की दुनिया में खो जाएंगे। पूरी कुरकुरी होती है, वहीं आलू की सब्जी में खास मसाले होते हैं, जो इसे लजीज बनाता है।
जैन साहब पूरी वाले: यह दरियागंज में जाना-माना नाम है। उनकी आलू पूरी का स्वाद चखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। उनकी बेड़मी पूरी का स्वाद आपको एक बार अवश्य चखना चाहिए।
ओमजी पूरी वाले: नारायणा में मशहूर आमजी पुरी वाले अपनी आलू की सब्जी को डबल फराई कर मेथी की चटनी और कुरकुरी पुरी के साथ परोसते हैं। इनका जायका आप जिंदगी भर नहीं भूला पाएंगे।
दिल्ली में इन दुकानों की आलू पूरी सबके लिए फेवरेट क्यों, जानिये कौन हैं ये...
दिल्ली में इन दुकानों की आलू पूरी सबके लिए फेवरेट क्यों, जानिये कौन हैं ये...






