चमचमाती स्किन पाने के लिए लगाएं ये 3 जेल
चमचमाती स्किन पाने के लिए लगाएं ये 3 जेल
रात में सोने से लेकर मॉर्निंग तक, स्किन केयर रूटीन बहुत जरूरी होता है। खासकर सुबह आप अपनी स्किन की देखभाल ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं।
सर्दियों में त्वचा को चमकदार और खूबसूरत बनाए रखने के लिए चेहरे पर कुछ तरह के जेल लगाने से आप इसकी हेल्थ बनाए रख सकते हैं। यहां जानिए -
एलोवेरा जेल इसे आप हल्के हाथों से चेहरे पर लगाकर मसाल करें। एलोवेरा जेल को आप फेस पैक में डालकर भी अप्लाय कर सकते हैं।
शहद-ग्लिसरीन एक चम्मच ग्लिसरीन में शहद और चावल का आटा मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाल करें फिर छो लें। ये इंस्टेंट मॉइस्चर देगा।
गुलाब जल पैक एक चम्मच गुलाब जल में एलोवेरा जेल मिलाएं। इसमें कच्चा दूध भी एड कर सकते हैं। इसे चेहर पर लगाकर मसाज करें, फिर धो लें।
ये फेस जेल आ प घर बनाकर रोजाना लगा सकते हैं। इन्हें फेस पर रेगुलर अप्लाय करें। इससे आपकी स्किन खिल उठेगी और सर्दियों में चेहरे पर नमी आएगी।
सर्दियों के मौसम में स्किन रूखी-सूखी हो जाती है। इसकी लिए घर पर ही फेस जेल बनाएं।
सर्दियों के मौसम में स्किन रूखी-सूखी हो जाती है। इसकी लिए घर पर ही फेस जेल बनाएं।







