Chhath Puja: ये सलवार-सूट छठ पूजा पर लगेंगे बेहतरीन
- Chhath Puja: ये सलवार सूट छठ पूजा पर लगेंगे बेहतरीन
- छठी माई का महापर्व छठ पूजा का त्योहार 5 नवंबर से शुरू हो गया है। इसके लिए हम आपको खास सूट सलवार के आइडियाज बता रहे हैं।
- छठ पर्व पर महिलाएं सजती संवरती हैं। लड़कियां यहां एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के खूबसूरत सलवार-सूट कॉपी कर सकती हैं।
- अगर आपकी हाइट लंबी है तो हैवी अनारकली सूट आपके लिए बेस्ट होंगे। फ्लोर लेंथ सूट्स में आपकी लंबाई अच्छी दिखेगी।
- टिशू सिल्क फैब्रिक के सूट्स इन दिनों काफी ट्रेंड में है। सुरभि ज्योति के इस स्टाइल का सूट फेस्विट वाइब्स देगा।
- फ्लोर लेंथ सूट्स को आप इस फेस्टिव सीजन ट्राय कर सकते हैं। प्रिंटेड, एम्ब्रॉयडी और हैवी वर्क वाले सूट्स बाजार में आसानी से मिल जाते हैं।
- फुल स्लीव्स की कुर्तियां और चूड़ीदार पयजामा वापस से ट्रेंड में आ गया है। इसे आप हैवी ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें।
- पर्पल रंग के शेड्स इस समय काफी पसंद किए जा रहे हैं। लाइलैक, डार्क पर्पल, वाइलेट जैसे कलर्स भी ट्राय कर सकते हैं।
यहां देखिए छठ पूजा के लिए सलवार सूट के ट्रेंडी कलेक्शन।
यहां देखिए छठ पूजा के लिए सलवार सूट के ट्रेंडी कलेक्शन।