टॉफी की शिकंजी बनाने का तरीका
टॉफी की शिकंजी बनाने का तरीका
आमतौर पर नींबू की शिकंजी सभी पीते हैं। लेकिन नींबू के अलावा आप टॉफी से भी टेस्टी शिकंजी बना सकते हैं।
टॉफी की शिकंजी एक मजेदार रेसिपी है जिसका स्वाद बिल्कुल फ्रेश लाइम शिकंजी जैसा मिलेगा। तो जानिए इसे कैसे बनाना है।
सामग्री: 6-7 कच्चा मैंगो बइट या पल्स टॉफी, शक्कर, पानी, काला नमक, नींबू का रस।
रेसिपी: - सबसे पहले टॉफी को एक बर्तन में कुचलकर इसे पीस लें। पाउडर बना लें।
-अब एक ग्लास में टॉफी का पाउडर डालें। इसमें काला नमक, शक्कर, नींबू का रस और पानी मिलाएं। चाहें तो जलजीरा भी मिला सकते हैं।
- अब बर्फ डालकर टॉफी की शिकंजी परोसें। यह शिकंजी बच्चों के लिए एक मजेदार और मीठी ड्रिंक बन सकती है। इसे आप गर्मी में जरूर ट्राई करें!
बच्चो के लिए टेस्टी शिकंजी बनानी है तो टॉफी से बनी शकंजी की रेसिपी जरूर ट्राय करें।
बच्चो के लिए टेस्टी शिकंजी बनानी है तो टॉफी से बनी शकंजी की रेसिपी जरूर ट्राय करें।







