करवाचौथ पर Ananya Panday के साड़ी लुक में लगें स्टाइलिश
करवाचौथ पर Ananya Panday के साड़ी लुक में लगें स्टाइलिश
अनन्या पांडे के साड़ी लुक्स बेहद गॉर्जियस हैं। करवाचौथ पर महिलाएं उनके साड़ी लुक ट्राय कर सकती हैं।
अगर आप नवविवाहत महिला हैं तो आप करवाचौथ पर हैवी वर्क वाली साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ अनन्या का ये ब्लाउज काफी ट्रेंडी है।
गोल्डन-शिमर टच वाली साड़ी करवाचौथ के व्रत पर जरूर ट्राय करें। इसके साथ हैवी ज्वेलरी मैच कर सकती हैं।
मल्टी कलर्ड साड़ियां भी अपने वॉर्ड्रोब में शामिल करें। अनन्या ने इस लुक को बन और ईयररिंग्स के साथ काफी सिंपल स्टाइल किया है।
येलो कलर की साड़ियां भी इस अवसर पर अच्छे लगेंगी। इसके साथ आप बालों में गजरा और गोल्डन ज्वेलरी पेयर करें।
मोनोक्रोम लुक भी ट्राय कर सकती हैं। ब्लू, रेड, येलो, किसी भी रंग की साड़ी को उसी रंग के ब्लाउज के साथ पेयर कर स्टाइल करें।
अनन्या पांडे का ये लुक भी बेहतरीन है। नेट की साड़ी के साथ पर्ल डिजाइन वाला ब्लाउज स्टाइल कर सकते हैं।
करवा चौथ पर पहने अनन्या पांडे की स्टाइलिश साड़ियां।
करवा चौथ पर पहने अनन्या पांडे की स्टाइलिश साड़ियां।








