टेस्ला मॉडल Y को टक्कर देने आ गई शाओमी की YU7 SUV, रेंज भी 800 किमी की
टेस्ला मॉडल Y को टक्कर देने आ गई शाओमी की YU7 SUV, रेंज भी 800 किमी की
चीन की मशहूर टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है
कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV YU7 पेश की है, जो टेस्ला मॉडल Y जैसे दिग्गज वाहनों को चुनौती देने के लिए तैयार है
शाओमी का फोकस फिलहाल चीन के बाजार पर है, और कंपनी इसे अगले साल जून या जुलाई में लॉन्च कर सकती है
रिपोर्ट्स के अनुसार SU7 के एंट्री-लेवल RWD वेरिटने में LFP-केमिस्ट्री बैटरी मिलती है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 800 किमी की रेंज दे सकती है
अगर ये कार भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला BYD सील से हो सकता है
रिपोर्ट्स के अनुसार YU7 SUV को डुअल-मोटर सेटअप मिल सकती है और इसमें 101 kWh का बड़ा Qilin बैटरी पैक के साथ आती है
बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो इसकी स्पीड 265kph की रफ्तार पकड़ सकती है
टेस्ला मॉडल Y को टक्कर देने आ गई शाओमी की YU7 SUV, रेंज भी 800 किमी की
टेस्ला मॉडल Y को टक्कर देने आ गई शाओमी की YU7 SUV, रेंज भी 800 किमी की








