जल्द ही लॉन्च होगी ट्रायम्फ की 2025 स्पीड ट्विन 900, जानिए पूरी डिटेल्स
जल्द ही लॉन्च होगी ट्रायम्फ की 2025 स्पीड ट्विन 900, जानिए पूरी डिटेल्स
ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स ने अपनी प्रतिष्ठित स्पीड ट्विन 900 के नए 2025 वर्जन को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है
कंपनी ने अक्टूबर 2024 में इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया था लेकिन भारत में इसके फीचर्स में कुछ बदलाव हो सकते है
इस नए मॉडल का डिजाइन और भी आकर्षक और प्रीमियम बनाया है और इसको स्पीड ट्विन 1200 से मिलता-जुलता लुक दिया गया है
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें LED हेडलैंप, छोटे फेंडर और एग्जॉस्ट पाइप और ट्विक्ड इंजन केसिंग मिलता है
वही कंपनी ने इसमें तीन कलर में आती है जो फैंटम ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज स्ट्राइप्स के साथ प्योर व्हाइट और एल्युमिनियम सिल्वर शामिल हैं
वही साथ में नए मार्जोची USD फोर्क्स और ट्विन स्प्रिंग के साथ-साथ रेडियल कैलिपर्स और नया 320mm डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल है
इसके साथ में कंपनी ने बाइक में नया TFT डिस्प्ले, लीन-सेंसिटिव ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल को स्टैंडर्ड जैसे फीचर्स शामिल करता है
बात करें इसकी कीमत की तो मौजूदा वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 8.79 लाख रुपए है नई बाइक की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की 1 जनवरी 2025 से कई कंपनियां अपनी व्हीकल के दाम बढ़ाने वाली है
जल्द ही लॉन्च होगी ट्रायम्फ की 2025 स्पीड ट्विन 900, जानिए पूरी डिटेल्स
जल्द ही लॉन्च होगी ट्रायम्फ की 2025 स्पीड ट्विन 900, जानिए पूरी डिटेल्स










