35Km से ज्यादा का माइलेज देने वाली इस कार पर मिल रहा 80,000 तक की छूट!

07 Mar 2025

मारुति सेलेरियो यह छोटी लेकिन दमदार हैचबैक अब और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है इसमें 6 एयरबैग के साथ आएगी

कंपनी इस कार के AMT वैरिएंट पर 80,000 और CNG वैरिएंट पर 75,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है

यह ऑफर 31 मार्च तक वैध है, ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप संपर्क करें

बात करें इसकी डिजाइन की तो इसमें रेडिएंट फ्रंट ग्रिल और शार्प हेडलाइट यूनिट, ब्लैक एक्सेंट वाला फ्रंट बंपर और एलॉय व्हील्स और फ्लुइड लुकिंग टेललाइट्स और बॉडी कलर्ड रियर बंपर जैसे फीचर्स से लैस है

इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स और नई अपहोल्स्ट्री और गियर शिफ्ट डिज़ाइन इस तरह से लैस है

बात करें इसके इंजन की तो इसमें K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और CNG वैरिएंट में उपलब्ध है

इसमें सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, हिल होल्ड असिस्ट और इम्पैक्ट जैसे फीचर्स लैस है

इसमें कलर विकल्प की बात करें तो इसमें सॉलिड फायर रेड, स्पीडी ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे और कैफीन ब्राउन है