मार्च 2025 में लॉन्च हो सकती है ये दमदार कारें, लिस्ट में Maruti से Volvo तक शामिल
मार्च 2025 में लॉन्च हो सकती है ये दमदार कारें, लिस्ट में Maruti से Volvo तक शामिल
कार खरीदने वालों के लिए मार्च 2025 आपके लिए बेहद खास होने वाला है क्योकि इस महीनें कंपनियां अपनी दमदार और इनोवेटिव गाड़ियां लॉन्च करने जा रही हैं
सबसे पहले बात करें Maruti Suzuki e-Vitara की तो ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक SUV कार लॉन्च हो सकती है
हालांकि अभी तक अधिकारिक जानकारी सामने नही आई है लेकिन ये कार डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है
इसके बाद नाम आता है Tata Harrier EV का कंपनी इस कार को 31 मार्च 2025 को लॉन्च कर सकती है और कीमत 30 लाख रुपए के आस पास हो सकती है
कंपनी ने इसकी पुष्टि की है कि Harrier EV में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिल सकता है
इसके बाद MG Motor पहली इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार लॉन्च करने वाली है, जिसे Cyberster नाम दिया गया है
कंपनी ने इस कार में 77 kWh बैटरी पैक दिया है और ये कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ के रिकॉर्ड बनाया है
मार्च में 2025 Kia EV6 के भी लॉन्च होने की उम्मीद है ये EV6 का फेसलिफ्ट वर्जन है और इसमें कॉस्मेटिक और टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स किए गए हैं
इसके बाद Volvo XC90 Facelift का नाम आता है ये कार 4 मार्च 2025 को लॉन्च हो सकती है
इसकी कीमत 1.05 करोड़ (एक्स-शोरूम) हो सकती है और यह कार लग्जरी और हाई-टेक सेफ्टी फीचर्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन के साथ
मार्च 2025 में लॉन्च हो सकती है ये दमदार कारें, लिस्ट में Maruti से Volvo तक शामिल
मार्च 2025 में लॉन्च हो सकती है ये दमदार कारें, लिस्ट में Maruti से Volvo तक शामिल











