दुनिया की पहली उड़ने वाली कार को मिली 2000 से ज्यादा की बुकिंग, जानिए कीमत
दुनिया की पहली उड़ने वाली कार को मिली 2000 से ज्यादा की बुकिंग, जानिए कीमत
15वें चाइना इंटरनेशनल एविएशन और एयरोस्पेस प्रदर्शनी में इसका प्रदर्शन किया गया, जहां इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली
बात करें कीमत की तो इसकी कीमत लगभग 280,000 अमेरिकी डॉलर (2.36 करोड़ रुपए) है
CnEVPost की रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार इस कार को अब तक 2008 प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं
इसकी खास बात ये है की मर्सिडीज, BMW, जगुआर जैसे लग्जरी कारों से कम कीमत में ये लॉन्च होने वाली है
यह फ्लाइंग कार eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग) तकनीक पर आधारित है
इसकी ख़ासियत यह है कि यह केवल 18 मिनट में 30% से 80% तक चार्ज हो सकती है
फुल चार्ज करने पर यह 5-6 छोटी उड़ानें भरने में सक्षम है और इसमें एक पैरेंट व्हीकल (हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वैन) दिया गया है
एक्सपेंग एयरोहट ने घोषणा की है कि ग्वांगझोउ में एक नया मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनाया जा रहा है जहा हर साल 10,000 से अधिक कारों का निर्माण होगा
दुनिया की पहली उड़ने वाली कार को मिली 2000 से ज्यादा की बुकिंग, जानिए कीमत
दुनिया की पहली उड़ने वाली कार को मिली 2000 से ज्यादा की बुकिंग, जानिए कीमत









