SOLD OUT हुई सबसे तेज SUV कार, देखें कीमत और फीचर्स
SOLD OUT हुई सबसे तेज SUV कार, देखें कीमत और फीचर्स
हाल ही में लॉन्च हुई Audi RS Q8 Performance की इतनी जबर्दस्त डिमांड है की ये लॉन्च होते ही 6 महीनें की बुकिंग में सभी यूनिट्स बुक हो गई है
बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 2.49 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है और इतनी कीमत होने के बाद भी इतनी डिमांड है
Audi RS Q8 Performance को पहले से ज्यादा स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक के साथ पेश किया गया है और इसमें 8 स्टैंडर्ड और 9 एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन दिए है
इसकी डिजाइन की बात करें तो इसमें शार्प LED हेडलाइट्स और DRLs मिलते हैं और साथ ही इसमें ड्यूल स्क्रीन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलते है
वही ग्राहकों को 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ के साथ मिलती है
कंपनी इस कार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन से लैस किया है जो हाई-परफॉर्मेंस बीस्ट बनाता है और ये कार सिर्फ 3.6 सेकेंड में 100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है
Audi RS Q8 Performance एक मात्र SUV है जिसने 7 मिनट 36 सेकेंड में Nordschleife ट्रैक पूरा किया, जिससे यह दुनिया की सबसे तेज़ SUV बन गई
Audi RS Q8 Performance की कीमत 2.49 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसे सुपर लग्जरी सेगमेंट में रखती है
इस कार का कड़ा मुकाबला Lamborghini Urus SE, Maserati Grecale और Porsche Cayenne GTS जैसी कारों से होता है
SOLD OUT हुई सबसे तेज SUV कार, देखें कीमत और फीचर्स
SOLD OUT हुई सबसे तेज SUV कार, देखें कीमत और फीचर्स










