जल्द ही आ रही है देश की सबसे सस्ती कार, मॉडल आया सामने देखें
जल्द ही आ रही है देश की सबसे सस्ती कार, मॉडल आया सामने देखें
भारत में किफायती कारों की जब भी बात होती है, तो आमतौर पर मारुति ऑल्टो और रेनो क्विड का नाम सबसे पहले आता है
हालांकि एक कार ऐसी भी है जिसकी कीमत सिर्फ 3.61 लाख है और उसका नाम है बजाज क्यूट
हाल ही में कंपनी ने इसका नया डिजाइन पेटेंट कराया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आने वाले समय में इसका एक नया वेरिएंट बाजार में दस्तक देगा
बजाज ऑटो ने पहली बार क्यूट को 2012 में पेश किया था और 2019 में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया
कंपनी अभी इस पर कोई खुलासा नहीं कर रही है, लेकिन उम्मीद है कि इसे या तो अपग्रेडेड प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा
कंपनी इस कार में 217cc, MPI पेट्रोल इंजन से लैस हो सकती है और इसको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है
बजाज क्यूट एक क्वाड्रिसाइकिल होने के कारण इसकी अधिकतम स्पीड 70 किमी/घंटा तक सीमित रखी गई है
इस गाड़ी में इंजन को ऑटो रिक्शा की तरह पीछे फिक्स किया गया है, जिससे यह कॉम्पैक्ट और हल्की बनी रहती है
जल्द ही आ रही है देश की सबसे सस्ती कार, मॉडल आया सामने देखें
जल्द ही आ रही है देश की सबसे सस्ती कार, मॉडल आया सामने देखें









