Suzuki Dec Sales: सुजुकी टू-व्हीलर की बिक्री 1.22 लाख के पार, कंपनी के 2 स्कूटर बने धुरंधर

Suzuki 2W Sales Dec 2025
X

सुजुकी टू-व्हीलर की बिक्री 1.22 लाख के पार

सुजुकी ने दिसंबर 2025 स्कूटर सेगमेंट सेल्स में शानदार प्रदर्शन किया। इसके Access 125 और Burgman 125 जैसे लोकप्रिय मॉडलों के दम पर सुजुकी ने पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की।

Suzuki Sales: भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने दिसंबर 2025 में शानदार बिक्री दर्ज की है। 125cc स्कूटर सेगमेंट में Access 125 और Burgman 125 जैसे लोकप्रिय मॉडलों के दम पर कंपनी ने सालाना (YoY) और मासिक (MoM) दोनों आधारों पर सकारात्मक वृद्धि हासिल की है।

दिसंबर 2025 में सुजुकी ने कुल 1,22,366 यूनिट्स की बिक्री की। यह आंकड़ा दिसंबर 2024 में बिके 96,804 यूनिट्स की तुलना में 26.41 प्रतिशत की सालाना बढ़त को दर्शाता है। वहीं, नवंबर 2025 में 1,22,300 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले कंपनी ने 0.05 प्रतिशत की मामूली लेकिन सकारात्मक मासिक वृद्धि दर्ज की। कुल मिलाकर, सालाना आधार पर बिक्री में 25,562 यूनिट्स और मासिक आधार पर 66 यूनिट्स की बढ़ोतरी हुई।

घरेलू बाजार में सुजुकी की पकड़ मजबूत बनी हुई है। दिसंबर 2025 में कंपनी ने भारत में 97,823 यूनिट्स की बिक्री की, जो कुल बिक्री का लगभग 79.94 प्रतिशत हिस्सा है। यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने की तुलना में 24.09 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। घरेलू बिक्री में 18,989 यूनिट्स का इजाफा हुआ। Access 125 कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना हुआ है, जबकि Burgman 125 अपनी मैक्सी-स्कूटर डिजाइन और प्रीमियम लुक के चलते ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।

एक्सपोर्ट सेगमेंट में भी सुजुकी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2025 में कंपनी ने 24,543 यूनिट्स का निर्यात किया, जो कुल बिक्री का 20.06 प्रतिशत है। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 36.58 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाता है। हालांकि, नवंबर 2025 में किए गए 25,940 यूनिट्स के निर्यात की तुलना में इसमें 5.39 प्रतिशत की मासिक गिरावट दर्ज की गई, यानी 1,397 यूनिट्स कम भेजी गईं।

कैलेंडर ईयर 2025 की चौथी तिमाही (Q4) में सुजुकी ने कुल 3,73,927 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे कंपनी को 20.15 प्रतिशत की सालाना वृद्धि मिली। इस दौरान घरेलू बिक्री 2,97,637 यूनिट्स और एक्सपोर्ट 76,290 यूनिट्स रहा।

पूरे साल यानी Year-to-Date (YTD) आंकड़ों की बात करें तो सुजुकी ने 2025 में अब तक कुल 10,62,167 यूनिट्स की बिक्री की है, जो 13.77 प्रतिशत की सालाना बढ़त को दर्शाता है। घरेलू बाजार में 8,69,572 यूनिट्स और एक्सपोर्ट में 1,92,595 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई। कुल मिलाकर, दिसंबर 2025 सुजुकी के लिए मजबूत और स्थिर प्रदर्शन वाला महीना साबित हुआ है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story