देखें नई कावासाकी निंजा ZX-4RR 2025 के दमदार फीचर्स और कीमत
देखें नई कावासाकी निंजा ZX-4RR 2025 के दमदार फीचर्स और कीमत
कावासाकी ने हाल ही में 2025 निंजा ZX-4RR को भारतीय बाइक बाजार में धूम मचाते हुए लॉन्च हो चुकी है
कंपनी ने इस बाइक की शुरूआती कीमत 9.42 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है जो इसको प्रीमियम कैटेगरी में शामिल रखती है
हालांकि ये 2024 मॉडल की तुलना में यह बाइक 32,000 रुपए महंगी है
कंपनी ने इसको कावासाकी निंजा ZX-4RR 2025 नए कलर में लॉन्च किया है जो लाइम ग्रीन/एबोनी/ब्लीजर्ड व्हाइट है
बात करें इसके इंजन की तो इसमें 399cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-4 इंजन से लैस किया गया है और इसको 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है
बात करें इसके फीचर्स की तो कंपनी ने इसको 4 राइड मोड्स हैं जो स्पोर्ट, रोड, रेन या कस्टम मोड मिलते हैं
इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS जैसी एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं
बाइक में एक कलर TFT डिस्प्ले है, जिसमें स्पीड, गियर पोजीशन, फ्यूल लेवल जैसी सभी जरूरी जानकारियां मिलती हैं
कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है इसको कावासाकी की आधिकारिक डीलरशिप से बुक करवा सकते है
देखें नई कावासाकी निंजा ZX-4RR 2025 के दमदार फीचर्स और कीमत
देखें नई कावासाकी निंजा ZX-4RR 2025 के दमदार फीचर्स और कीमत










