08 Feb 2025
ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर X लॉन्च कर दी है
खास बात यह है कि इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 74,999 रुपए रखी गई है, और कंपनी इसपर 15,000 रुपए का इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट भी दे रही है
ओला रोडस्टर X को एक आकर्षक और स्मार्ट डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है और इसको तीन बैटरी पैक विकल्प के साथ लॉन्च किया है
इस मोटरसाइकिल में 2.5 किलोवाट, 3.5 किलोवाट और 4.5 किलोवाट की बैटरी पैक विकल्प दिया है
इस मोटरसाइकिल की स्पीड 118 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है और सिर्फ 3.1 सेकेंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड पकड़ सकती है
बात करें इसके वेरिएंट के कीमत की तो 2.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 74,999 रुपए, 3.5 किलोवाट की 84,999 रुपए और 4.5 किलोवाट की कीमत 94,999 रुपए है
कंपनी के दावे के अनुसार इसकी IDC रेंज 252 किलोमीटर तक है, जो एक सिंगल चार्ज में लंबी दूरी तय कर सकती है
वही बात करें ओला रोडस्टर X प्लस की तो इसको भी दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ लॉन्च किया है जो 4.5 किलोवाट और 9.1 किलोवाट है
कंपनी के दावे के अनुसार इसकी एक बार फुल चार्ज करने पर 501 किलोमीटर की रेंज दे सकती है
वही इसकी कीमत 104,999 रूपये से शुरू होती है और 154,999 रुपए तक जाती है