ओला ने मचाया तहलका सिर्फ 84,999 में लॉन्च की Ola Roadster X, देखें फीचर्स
ओला ने मचाया तहलका सिर्फ 84,999 में लॉन्च की Ola Roadster X, देखें फीचर्स
Ola Electric ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ola Roadster X को शानदार अंदाज़ में लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसको 84,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश की गई इस बाइक ने लॉन्च होते ही बाजार में हलचल मचा दी है
Ola Roadster X को ग्राहकों के लिए तीन बैटरी विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है
इसमें बैटरी पैक 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh है जो 110 किमी, 135 किमी और 160 किमी तक की रेंज दे सकती है
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआत होती है 84,999 रुपए से और इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,04,999 रुपए तक जाती है
बाइक को बेहद मॉडर्न और यूथफुल डिज़ाइन में पेश किया गया है, जो पहली नजर में ही लोगों को आकर्षित करती है
बाइक में हाई-टेक डिजिटल डैशबोर्ड दिया गया है, जो राइडर को नेविगेशन, चार्ज स्टेटस, राइड मोड्स जैसी जानकारियां एक नज़र में देता है
Roadster X में लगाई गई मोटर न सिर्फ दमदार है, बल्कि ये बिना किसी झटका के स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस देती है
ओला की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की खूबी से बाइक को सिर्फ कुछ ही मिनटों में चार्ज किया जा सकता है और लंबी राइड के लिए तैयार हो सकते हैं
ओला ने मचाया तहलका सिर्फ 84,999 में लॉन्च की Ola Roadster X, देखें फीचर्स
ओला ने मचाया तहलका सिर्फ 84,999 में लॉन्च की Ola Roadster X, देखें फीचर्स










