FASTag: 15 अगस्त से बनेगा एनुअल फास्टैग पास, जानें कितना खर्च आएगा, क्या है पूरी प्रोसेस?

15 अगस्त से बनेगा एनुअल फास्टैग पास, जानें कितना खर्च आएगा, क्या है पूरी प्रोसेस?
X
15 अगस्त से फास्टैग एनुअल पास ऑप्शनल सेवा के रूप में उपलब्ध होगा। यूजर्स मौजूदा FASTag योजना का उपयोग कर सकते हैं या इसे एनुअल सब्सक्रिप्शन में अपडेट कर सकते हैं।

FASTag: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) 15 अगस्त से देश में FASTag एनुअल पास लॉन्च करने जा रहा है। इस पास के आने के बाद टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं रहेगी, जिससे यात्रा और भी आसान और आरामदायक हो जाएगी। आइए जानते हैं FASTag एनुअल पास के फायदे, कीमत और इसे खरीदने का तरीका।

FASTag एनुअल पास के फायदे

  • एनुअल पास में 200 टोल क्रॉसिंग या एक साल की वैधता दी जाती है, जो भी पहले समाप्त हो। इसका मतलब है कि यूजर्स को बार-बार FASTag रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। यह पास मौजूदा FASTag सिस्टम की तरह कॉन्टैक्टलेस लेनदेन की सुविधा देता है, जिससे भुगतान तेज़ और बिना रुके किया जा सकता है।
  • मौजूदा FASTag यूजर्स को नया FASTag लेने की जरूरत नहीं है। उन्हें बस अपने FASTag को एनुअल सब्सक्रिप्शन में अपडेट करना होगा, ताकि वे नए मानदंडों के तहत आसानी से इसका उपयोग कर सकें।

FASTag एनुअल पास की कीमत

FASTag एनुअल पास की कीमत ₹3,000 है। इस भुगतान को आप क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। जब इसकी वैधता या टोल सीमा समाप्त हो जाएगी, तब इसे मौजूदा FASTag की तरह रिचार्ज किया जा सकता है।

FASTag एनुअल पास कैसे खरीदें?

  • FASTag एनुअल पास 15 अगस्त से ऑप्शनल सेवा के रूप में उपलब्ध होगा। यूजर्स मौजूदा FASTag योजना का उपयोग कर सकते हैं या इसे एनुअल सब्सक्रिप्शन में अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए अपने वाहन नंबर और FASTag ID का उपयोग करके राजमार्ग यात्रा ऐप या NHAI/MoRTH वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  • ग्राहक यह सुनिश्चित करें कि उनका FASTag एक्टिव है और सही तरीके से आपके पंजीकृत वाहन ID से जुड़ा हुआ है। सभी जानकारी भरने के बाद, ₹3,000 का भुगतान करके अपने FASTag को एनुअल सब्सक्रिप्शन में अपडेट किया जा सकता है। पेमेंट और अपडेट की पुष्टि होने पर FASTag एनुअल पास एक्टिव हो जाएगा और इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story