शोरूम पहुंची नई स्टाइलिश होंडा सिटी एपेक्स एडिशन, देखें फीचर्स
शोरूम पहुंची नई स्टाइलिश होंडा सिटी एपेक्स एडिशन, देखें फीचर्स
होंडा सिटी एपेक्स एडिशन अब डीलरशिप पर उपलब्ध है और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होने वाली है
इसकी शुरुआती कीमत 13.30 लाख रुपये (V ट्रिम) से 15.62 लाख रुपये (VX ट्रिम, एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है
बात करे फीचर्स तो इसमें इस नए एडिशन में फ्रंट फेंडर और बूट लिड पर 'Apex Edition' की बैजिंग दी गई है, जो इसे रेगुलर होंडा सिटी से अलग बनाती है
इसमें आपको बीज (Beige) कलर की सीटें मिलती हैं, जिन पर Apex Edition की खास ब्रांडिंग दी गई है
वही कंपनी ने इसमें Leatherette इंस्ट्रूमेंट पैनल और डोर पैडिंग दी गई है और एक्सक्लूसिव Apex Edition कुशन भी मिलता है
इसमें 7 अलग-अलग कलर की एंबिएंट लाइटिंग दी गई है, जिससे कार का इंटीरियर और भी शानदार दिखता है
कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 119 bhp की पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
बात करे इसके माइलेज की तो 17.8 kmpl (मैनुअल ट्रांसमिशन) और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए 18.4 kmpl माइलेज ग्राहकों को मिलता है
शोरूम पहुंची नई स्टाइलिश होंडा सिटी एपेक्स एडिशन, देखें फीचर्स
शोरूम पहुंची नई स्टाइलिश होंडा सिटी एपेक्स एडिशन, देखें फीचर्स









