फेस्टिव सीजन 2024 में लॉन्च हुईं नई स्पेशल एडिशन कारें, देखें डिटेल्स
फेस्टिव सीजन 2024 में लॉन्च हुईं नई स्पेशल एडिशन कारें, देखें डिटेल्स
सबसे पहले बात करें हुंडई की इसने अपने लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का नाइट एडिशन लॉन्च किया है
कार के एक्सटीरियर में डार्क थीम का उपयोग किया गया है, जिसमें ब्लैक आउट ग्रिल, अलॉय व्हील्स, और ओआरवीएम शामिल हैं
इसके बाद नाम आता है Hyundai Venue Adventure Edition का ये भी नया और आकर्षक स्पेशल एडिशन है
कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.15 लाख रुपये रखी है और इसमें डुअल-कैमरा डैशकैम एक मात्र नया फीचर दिया गया है
किआ ने भी फेस्टिव सीजन 2024 में सोनेट, सेल्टोस और केरेंस के ग्रेविटी एडिशन लॉन्च किए हैं
इन एडिशन में वायरलेस फोन चार्जर, डैश कैम, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स मिलने वाला है
होंडा ने अपने एसयूवी एलिवेट का एपेक्स एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन V और VX वेरिएंट में उपलब्ध है
इस एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 12.86 लाख रुपये से शुरू होती है और इसमें पियानो ब्लैक फ्रंट स्पॉइलर, पियानो ब्लैक रियर लोअर गार्निश के साथ आती है
रेनॉल्ट ने भी फेस्टिव सीजन में अपनी लिमिटेड नाइट एंड डे एडिशन पेश की है, जिसमें क्विड, काइगर और ट्राइबर शामिल हैं।
इस स्पेशल एडिशन में ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन व्हाइट पेंट शेड दिया गया है
फेस्टिव सीजन 2024 में लॉन्च हुईं नई स्पेशल एडिशन कारें, देखें डिटेल्स
फेस्टिव सीजन 2024 में लॉन्च हुईं नई स्पेशल एडिशन कारें, देखें डिटेल्स











