लॉन्च हुई 150Km की रेंज देने वाली नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, देखें पूरी डिटेल्स
रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल RV BlazeX को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है
रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल RV BlazeX को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है
यह बाइक न केवल स्मार्ट फीचर्स से लैस है बल्कि 150Km की शानदार रेंज और रिमूवेबल बैटरी जैसी सुविधाओं के साथ आती है
कंपनी इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत मात्र 1,14,990 रुपये रखी गई है जो ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प हो सकती है
कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है ग्राहक इसको कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और नजदीकी डीलरशिप से बुक करवा सकते है
कंपनी ग्राहकों को इस बाइक पर 3 साल या 45,000Km की वारंटी भी दे रही है
बात करें इसकी डिलीवरी की तो आपको बता दे की इसकी डिलीवरी मार्च महीनें से शुरू हो सकती है
RV BlazeX में 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो IP67 सर्टिफाइड है यह बैटरी पूरी तरह से रिमूवेबल है, जिससे इसे घर या ऑफिस में चार्ज करना आसान हो जाता है
बात करें इसकी स्पीड की तो ये 85Kmph की स्पीड से दौड़ सकती है और ये एक बार फुल चार्ज में 150Km तक की रेंज दे सकती है
इस बाइक का मुकाबला ओला रोडस्टर, अल्ट्रावायलेट, फेराटो, ओबेन रोर, कोमाकी रेंजर जैसी बाइक से होता है
लॉन्च हुई 150Km की रेंज देने वाली नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, देखें पूरी डिटेल्स
लॉन्च हुई 150Km की रेंज देने वाली नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, देखें पूरी डिटेल्स










