बाजार में लॉन्च हुआ Mahindra Veero CNG, देखें फीचर्स और कीमत
बाजार में लॉन्च हुआ Mahindra Veero CNG, देखें फीचर्स और कीमत
महिंद्रा का नया Mahindra Veero CNG भारतीय बाजार में अपनी धमाकेदार एंट्री कर चुका है
यह लाइट कमर्शियल वाहन अब सीएनजी वेरिएंट के रूप में उपलब्ध है
Mahindra Veero CNG के लॉन्च के साथ ही महिंद्रा ने कमर्शियल सेगमेंट में एक नया विकल्प पेश किया है
यह वाहन खासतौर पर व्यापारिक उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है
Mahindra Veero CNG का डिज़ाइन और इंटीरियर्स वाकई में आधुनिक हैं और इसकी 1.4 टन क्षमता इसे भारी सामान को आसानी से ढोने की क्षमता देता है
Mahindra Veero CNG में ग्राहकों को अनेक आधुनिक और सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं
महिंद्रा ने इस वाहन में एक 67 किलोवाट की पावर वाला इंजन दिया है, जो 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है
यह 150 लीटर का सीएनजी टैंक और 4.5 लीटर पेट्रोल टैंक के साथ आता है जो फुल होने पर 500 किलोमीटर में चल सकता है
Mahindra Veero CNG दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जो 1.4 XXL SD V2 CNG और 1.4 XXL SD V4 (A) है
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी 8.99 लाख रुपए और 9.39 लाख रुपए है
बाजार में लॉन्च हुआ Mahindra Veero CNG, देखें फीचर्स और कीमत
बाजार में लॉन्च हुआ Mahindra Veero CNG, देखें फीचर्स और कीमत











