Mahindra SUV: स्वतंत्रता दिवस पर 4 नई कॉन्सेप्ट व्हीकल पेश करेगी महिंद्रा, Vision SXT का टीज़र आउट

Mahindra SUV: भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को अपनी चार नई गाड़ियों से पर्दा उठाने जा रही है। कंपनी पहले ही इन आगामी मॉडलों के टीज़र जारी कर चुकी है। इन गाड़ियों में शामिल हैं: Vision T, Vision S, Vision X और Vision SXT। अब कंपनी ने इनमें से एक मॉडल — Vision SXT — का एक नया टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें इस कॉन्सेप्ट वाहन के पिछले हिस्से की झलक देखने को मिलती है।
Vision SXT के टीज़र में क्या खास?
- Mahindra Vision SXT के नए टीज़र में इसका रियर सेक्शन नजर आता है, जो काफी हद तक पहले पेश किए गए Scorpio-N आधारित पिकअप ट्रक जैसा दिखता है। इसमें वाहन का फ्लैट-बेड डिज़ाइन और उस पर लगे दो स्पेयर व्हील्स साफ तौर पर दिखाई देते हैं।
- पहले जारी टीज़र में इसके हुड सेक्शन, प्लास्टिक क्लैडिंग, और उभरे हुए व्हील आर्चेस को दिखाया गया था, जो इसकी मजबूत और ऑफ-रोडिंग के अनुकूल क्षमताओं का संकेत देते हैं। इन सभी डिज़ाइन एलिमेंट्स के चलते Vision SXT एक शक्तिशाली और रग्ड ऑफ-रोड कॉन्सेप्ट व्हीकल के रूप में उभर कर सामने आता है।
Freedom_NU प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगी नई गाड़ियां
महिंद्रा की ये चारों नई कॉन्सेप्ट गाड़ियां कंपनी के नए Freedom_NU प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी। यह मल्टी-पावरट्रेन प्लेटफॉर्म होगा, जो इंटरनल कंबशन इंजन (ICE), इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV), और हाइब्रिड तकनीक को सपोर्ट करता है। इन सभी वाहनों का निर्माण कंपनी की चाकन, पुणे स्थित अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाएगा।
Mahindra की नई मॉडल लाइनअप की झलक
इन कॉन्सेप्ट वाहनों के अलावा, महिंद्रा आने वाले समय में कई और अपडेटेड मॉडल्स को भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इसमें XUV700 का नया वर्जन, अपडेटेड बोलेरो, BE Rall-E कॉन्सेप्ट और अन्य अपकमिंग प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
जिनमें से कई वाहनों को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और इनका डिज़ाइन व परफॉर्मेंस मौजूदा मॉडलों से अधिक एडवांस होने की उम्मीद है।
(मंजू कुमारी)
