08 Feb 2025
कंपनी Mahindra Scorpio, Thar, XUV700, Bolero और XUV400 जैसे पॉपुलर मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है
Mahindra Scorpio भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV में से एक है और इस पर 1.25 लाख तक का डिस्काउंट मिलने वाला है
इसके बाद नाम आता है Mahindra Thar का इस पर भी 1.25 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है
वही 2WD डीजल वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक तो 4WD वेरिएंट के पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन पर 1 लाख रुपये तक की छुट मिल रही है
इसके बाद नाम आता है Mahindra XUV700 का है कंपनी इस पर 1 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है
कंपनी इसके AX7 ट्रिम्स पर 1 लाख रुपये और MX ट्रिम्स पर 60,000 रुपये वही MY24 मॉडल के AX3 और AX5 ट्रिम्स पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है
Mahindra Bolero पर भी कंपनी 1.4 लाख तक की भारी छुट दे रही है इसमें MY24 और MY25 के मॉडल शामिल है
Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक गाड़ी के सेगमेंट में काफी मजबूत दावेदार है और इस महीनें में 4 लाख रुपये तक की छूट दे रही है
डिस्काउंट की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें