महिंद्रा ने पेश की हाई-टेक फीचर्स वाली XEV 9e, रेंज भी सिंगल चार्ज में 656 किमी की
महिंद्रा ने पेश की हाई-टेक फीचर्स वाली XEV 9e
महिंद्रा ने अपनी नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e को पेश कर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में तहलका मचा दिया है
इस दमदार ईवी को अनलिमिट इंडिया ग्लोबल समिट में अनवील किया है जो महिंद्रा के BE सब-ब्रांड के तहत लॉन्च की गई पहली प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी है
कंपनी ने इसको 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है
XEV 9e का एक्सटीरियर न केवल आकर्षक है बल्कि इसे aerodynamics को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है
कंपनी ये भी कहा की इस कार की डिलीवरी फरवरी 2025 के अंत या मार्च 2025 तक शुरू कर सकती है
कंपनी इसमें सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग (घुटने वाले एयरबैग सहित), सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे कई फीचर्स मिलते है
कंपनी ने इसको नए INGLO इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड बनाया है
रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है इसकी रेंज 656km है वही कंपनी इसको 2 बैटरी पैक विकल्प के साथ पेश किया है









