महिंद्रा ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका बढ़ाए दाम, साथ ही जोड़े ये दो वेरिएंट
महिंद्रा ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका बढ़ाए दाम, साथ ही जोड़े ये दो वेरिएंट
Mahindra ने अपनी दमदार 7-सीटर SUV, XUV700 की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ कुछ नए वेरिएंट्स भी पेश किए हैं
Mahindra XUV700 की कीमतों में 15,000 से लेकर 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है हालांकि ये बढ़ोतरी सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट्स पर लागू हुई है
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने AX7 MT 7S पेट्रोल वेरिएंट पर सबसे कम 15 हजार रुपये तक बढ़ाये है
वही इसके साथ ही MX MT 5S, MX MT 7S और AX3 MT 5S वेरिएंट पर करीब 50 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं
हालांकि कंपनी ने अभी तक सिर्फ पेट्रोल के ही वेरिएंट पर बढ़ोतरी की है और अभी तक डीजल के दामों में कोई बदलाव नही किया है
महिंद्रा ने XUV700 के 6-सीटर वेरिएंट्स को बाजार से हटा दिया है हालांकि ये फैसला ग्राहकों की कम डिमांड को देखते हुए लिया गया है
वही कंपनी ने इसके AX3 डीज़ल वेरिएंट में दो नए मॉडल्स जोड़े हैं वही इसकी कीमत 17.99 लाख रुपए से शुरू होती है
इस SUV कार का बाजार में Tata Safari, MG Hector जैसी कारों से होता है
महिंद्रा ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका बढ़ाए दाम, साथ ही जोड़े ये दो वेरिएंट
महिंद्रा ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका बढ़ाए दाम, साथ ही जोड़े ये दो वेरिएंट









