09 Feb 2025
महिंद्रा ने अपनी दमदार इलेक्ट्रिक SUV BE 6 और XEV 9e की कीमतों का खुलासा कर दिया है
खास बात यह है कि इन कारों में मिलने वाले फीचर्स करोड़ों की कारों के टक्कर के होंगे, लेकिन कीमत महज 18.90 लाख से 30.50 लाख रुपये तक ही रखी गई है
कंपनी ने इसके दो वेरिएंट को लॉन्च किया है जो Pack One Above और Pack Three Select वेरिएंट है
बात करें इसके बैटरी पैक विकल्प का तो इसमें 59 kWh और 79 kWh बैटरी पैक मिलता है
बात करें इसके बुकिंग और डिलीवरी की तो इसकी बुकिंग 14 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाली है और मार्च 2025 में इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है
वही इसके कुछ वेरिएंट की डिलीवरी Pack Two वेरिएंट की जुलाई 2025 और Pack Three Select वेरिएंट की जून 2025 में शुरू हो सकती है
बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें डुअल-पॉड हेडलाइट्स, C-आकार के LED DRLs, टेल लाइट्स, 19-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील मिलने वाले है
वही साथ में केबिन में दो 12.3 इंच के डिस्प्ले, पुल-टैब-टाइप इनसाइड डोर हैंडल, चमकदार ब्लैक 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, दो वायरलेस फोन चार्जर, 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स से जोड़ा गया है
सेफ्टी की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो पार्क असिस्ट, लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है