जानिए हीरो Xpulse 210 की बुकिंग और डिलीवरी कब होगी शुरू? देखें
जानिए हीरो Xpulse 210 की बुकिंग और डिलीवरी कब होगी शुरू? देखें
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी नई हीरो Xpulse 210 को लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.75 लाख रुपए रखी है और ये एडवेंचर राइडिंग के शौकीनों के लिए शानदार विकल्प हो सकता है
एक न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार इस बाइक की बुकिंग अगले महीने से शुरू होगी और मार्च में डिलीवरी शुरू हो सकती है
बात करें इसके इंजन की तो इसमें 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन से लैस किया है
वही ये इंजन 24.6bhp की अधिकतम पावर और 20.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है
इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें एक राउंड LED हेडलाइट है जिसके ऊपर एक ट्रांसपेरेंट वाइजर के साथ आती है
वही इस बाइक में दोनों तरफ LED टर्न इंडिकेटर्स, एक ट्यूबलर हैंडलबार और एक सिंगल-पीस सीट के साथ जोड़ा गया है
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.2-इंच TFT कंसोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुल LED लाइट दी गई है
जानिए हीरो Xpulse 210 की बुकिंग और डिलीवरी कब होगी शुरू? देखें
जानिए हीरो Xpulse 210 की बुकिंग और डिलीवरी कब होगी शुरू? देखें









