ग्लोबल बाजार में पेश हुई Kia EV4, नए ADAS फीचर्स के साथ मिल रही ये सुविधाएं
ग्लोबल बाजार में पेश हुई Kia EV4, नए ADAS फीचर्स के साथ मिल रही ये सुविधाएं
ऑटोमोबाइल कंपनी Kia ने ग्लोबल बाजार में अपनी नई Kia EV4 पेश कर दी है
यह कार फास्टबैक सेडान और हैचबैक बॉडी स्टाइल में उपलब्ध होगी
कंपनी इस कार की बिक्री मार्च 2025 में कोरिया से शुरू करने वाली है और ये जबकि यूरोप में यह इसी साल उपलब्ध होगी
Kia EV4 एडवांस्ड ADAS टेक्नोलॉजी, लंबी रेंज और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ आई है
Kia EV4 का डिजाइन इसे दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से अलग है और इसके एक्सटीरियर में लो नोज, वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैम्प्स और Kia के सिग्नेचर स्टार मैप LED DRLs दिए गए हैं
वही साथ में स्पोर्टी डुअल-टोन एलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल और प्रमुख व्हील आर्च इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं
इस कार के इंटीरियर में बेहद फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम बनाया गया है और इसमें 30-इंच का वाइड-स्क्रीन डिस्प्ले, 1-स्पोक एसिमेट्रिकल स्टीयरिंग व्हील के साथ पेश किया है
इसके साथ में EV4 में Netflix, YouTube, Disney+, गेम और कराओके जैसे मनोरंजन विकल्प भी दिए गए हैं
Kia EV4 400V में दो बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है जो 58.3 kWh और 81.4 kWh है
EV4 सेडान का स्टैंडर्ड वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 430 किमी तक की रेंज देगा, जबकि इसका लॉन्ग-रेंज वेरिएंट 630 किमी तक चल सकती है
ग्लोबल बाजार में पेश हुई Kia EV4, नए ADAS फीचर्स के साथ मिल रही ये सुविधाएं
ग्लोबल बाजार में पेश हुई Kia EV4, नए ADAS फीचर्स के साथ मिल रही ये सुविधाएं











