कावासाकी ने लॉन्च की नई निंजा 1100SX, कई दमदार फीचर्स से है लैस
कावासाकी ने लॉन्च की नई निंजा 1100SX, कई दमदार फीचर्स से है लैस
2025 में कावासाकी ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्पोर्ट्स टूरर बाइक, निंजा 1100SX को लॉन्च किया है
2025 कावासाकी निंजा 1100SX में नया 1099cc इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है
यह इंजन 135bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और यह पिछले मॉडल की तुलना में अधिक पावरफुल और एडवांस है
इस मॉडल में नया क्विक शिफ्ट जोड़ा गया है, जो धीमी गति में भी स्मूथ गियर शिफ्ट की सुविधा देता है
वही इसमें एक नया हैंडलबार-माउंटेड यूएसबी टाइप-सी आउटलेट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ वॉयस कमांड जैसे फीचर्स से लैस किया है
वही इसमें सेफ्टी के लिए एक बड़ा रियर डिस्क ब्रेक और ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS जैसी सेफ्टी से लैस है
निंजा 1100SX अपने एयरोडायनामिक बॉडी वर्क और आकर्षक डिजाइन के साथ आती है
यह बाइक 13.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है वही इसको अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
कावासाकी ने लॉन्च की नई निंजा 1100SX, कई दमदार फीचर्स से है लैस
कावासाकी ने लॉन्च की नई निंजा 1100SX, कई दमदार फीचर्स से है लैस









