होंडा ने सिर्फ 1.68 लाख रुपये में लॉन्च की NX200, देखें फीचर्स
होंडा ने सिर्फ 1.68 लाख रुपये में लॉन्च की NX200, देखें फीचर्स
होंडा ने हाल ही भारत में अपनी नई बाइक NX200 को लॉन्च किया है और इसकी कीमत सिर्फ 1.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है
होंडा ने CB200X को NX200 के नाम से रिब्रांड किया है और कंपनी का दावा है की ये NX सीरीज का नाम भारतीय बाजार में बेहतर ब्रांड वैल्यू और पहचान बना सकती है
होंडा NX200 अब नए TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है
इस नए डिजिटल डिस्प्ले में राइडर्स को नेविगेशन सपोर्ट, कॉल/मैसेज अलर्ट, और रियल-टाइम ट्रिप डेटा जैसी सुविधाएं मिलती हैं
सुरक्षा के लिहाज से होंडा NX200 में ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है, जो राइडर को बेहतर ब्रेकिंग कंट्रोल और स्टेबिलिटी प्रदान करता है
यह फीचर खासतौर पर हाईवे राइडिंग और ऑफ-रोडिंग के दौरान बेहद उपयोगी साबित होता है
होंडा NX200 में वही 184cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, लेकिन अब यह OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप बनाया गया है
होंडा NX200 में अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है, जो राइड को स्मूथ और कंफर्टेबल बनाते हैं
कंपनी ने इस नई बाइक की कीमत शुरू कर दी है और जो अपने नजदीकी डीलरशिप से बुक करवा सकते है और इसकी डिलीवरी मार्च महीने से हो सकती है
होंडा ने सिर्फ 1.68 लाख रुपये में लॉन्च की NX200, देखें फीचर्स
होंडा ने सिर्फ 1.68 लाख रुपये में लॉन्च की NX200, देखें फीचर्स










