बाजार में लॉन्च हुई होंडा की दो जबरदस्त मोटरसाइकिल , देखें फीचर्स, कीमत और नए अपडेट्स
बाजार में लॉन्च हुई होंडा की दो जबरदस्त मोटरसाइकिल , देखें फीचर्स, कीमत और नए अपडेट्स
होंडा ने भारतीय बाजार में Honda CB350RS और Honda Hness CB350 के अपडेटेड 2025 मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं
होंडा CB350RS का नया अवतार युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है
नई CB350RS अब दो वैरिएंट में आती है जो DLX और DLX Pro है वही इसको आप कई कलर विकल्प मिल जायेंगे
बाइक में वही 348.36cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 21.78 bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट करता है
बात करें कीमत की तो Honda CB350RS की कीमत 2,15,500 रुपए से शुरू होती है और 2,18,850 रुपए तक जाती है
अब बात करते है Honda Hness CB350 उन राइडर्स के लिए है जो क्लासिक डिज़ाइन को पसंद करते हैं लेकिन टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट से समझौता नहीं करना चाहते
ये बाइक ग्राहक को तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जो DLX, DLX Pro, DLX Pro Chrome है
इस बाइक में 348.36cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है और ये 20.78 bhp की मैक्स पावर और 30Nm का टॉर्क मिलता है
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 2,10,000 रुपए से होती है और 2,15,000 रुपए तक जाती है
बाजार में लॉन्च हुई होंडा की दो जबरदस्त मोटरसाइकिल , देखें फीचर्स, कीमत और नए अपडेट्स
बाजार में लॉन्च हुई होंडा की दो जबरदस्त मोटरसाइकिल , देखें फीचर्स, कीमत और नए अपडेट्स










