07 Mar 2025
होंडा अमेज के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के MY 2024 और 2025 वैरिएंट्स पर 1 लाख रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर कर रही है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की होंडा अमेज के VX CNG वेरिएंट पर 1.07 लाख रुपये का सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है
वही इसके एंट्री-लेवल अमेज E और मिड-स्पेक S वैरिएंट पर 57,200 रुपये और S CNG वर्जन पर 77,200 रुपये और VX वेरिएंट पर कुल 67,200 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते है
होंडा ने अपनी इस सेडान को स्टाइलिश और प्रीमियम लुक के साथ पेश किया है और 2024 में अपडेट होने के बाद इसमें कुछ शानदार बदलाव किए गए हैं
इसके फीचर्स की बात करें तो इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्लीकर LED हेडलैम्प और ग्रिल के ऊपर एक कनेक्टेड क्रोम स्ट्रिप है
वही इसके केबिन में 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ सिंगल-पैन सनरूफ भी मिलता है
वही इसमें सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और ADAS टेक्नोलॉजी और ABS के साथ EBD जैसे कई फीचर्स से लैस है
इस कार में 1.2L पेट्रोल इंजन और 1.2L CNG इंजन विकल्प के साथ आती है जो 18.6 kmpl और 26.3 km/kg का माइलेज देने का दावा कंपनी करती है