लॉन्‍च के दो महीने बाद ही महंगी हुई Honda Amaze, जानिए फीचर्स और कीमत

07 Feb 2025

Honda Cars India ने अपनी पॉपुलर Compact Sedan Car Honda Amaze की कीमतें बढ़ा दी हैं

दिसंबर 2024 में लॉन्च हुई इस कार की शुरुआती कीमतें इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत थीं, लेकिन अब फरवरी 2025 में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है

Honda ने Amaze की कीमतों में 10,000 से लेकर 30,000 तक की बढ़ोतरी की है इसकी पूरी जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाके देख सकते है

Honda Amaze के बेस वेरिएंट V मैनुअल की अब नई कीमत 8.10 लाख रुपये है वही इसके V CVT वेरिएंट की 9.35 लाख रुपये हो गई है

वही इसके VX मैनुअल की एक्‍स शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपये है तो वही सीवीटी वेरिएंट की 10.15 लाख रुपये हो गई है

वही इस कार के टॉप वेरिएंट ZX मैनुअल को 10 लाख रुपये और सीवीटी को 11.20 लाख रुपये में इसको खरीद सकते है

कंपनी ने इस कार में 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया है जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ खरीद सकते है

बाजार में इस कार का मुकाबला Maruti Dzire, Hyundai Aura और Tata Tigor जैसी कारों से होता है