रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पर 25,000 रुपए बचानें का शानदार मौका, देखें कैसे
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पर 25,000 रुपए बचानें का शानदार मौका, देखें कैसे
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारतीय युवाओं के दिलों में खास जगह बनाई हुई है उसी बीच नाम आता है रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट से भी खरीद सकते है और हजारों रुपए का टैक्स बचा सकते है
CDS से सेना के जवान या उनके परिवार वाले यहां से कई कम्पनियों की बाइक्स खरीद सकते है
यहां से खरीदने का फायदा ये होगा की सिविल में टैक्स 28% देना होता है वही CDS से खरीदने पर आधा ही टैक्स देना होगा
इसी बीच हंटर 350 की CDS की कीमत 149,257 रुपए है जबकि सिविल शोरूम पर इसकी कीमत 174,655 रुपए है तो इसी बीच टैक्स के रूप में 25,398 रुपए बचा सकते है
बात करें इसके फीचर्स की तो इसको 349cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस किया गया है और 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है
कंपनी ने इसको गोल हेडलैम्प्स, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर्स और रेट्रो टेललाइट्स के साथ इसको क्लासिक टच देने का काम किया है
हंटर 350 में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इसका माइलेज 36-40 किमी/लीटर है
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पर 25,000 रुपए बचानें का शानदार मौका, देखें कैसे
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पर 25,000 रुपए बचानें का शानदार मौका, देखें कैसे









